नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। उधर कपिल शर्मा ने दोबारा कुछ और आरोप लगाये हैं।
आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने सोमवार की शाम कपिल शर्मा को सस्पेंड करने का फैसला देर शाम किया। कपिल मिश्रा ने अपने नये आरोपों में कहा है कि केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल को लाभ पहुंचाया गया। इसके तहत बंसल के लिए ५० करोड़ रुपये की लैंड डील कराई गई। साथ ही बंसल को सात एकड़ जमीन दी गई। इससे आगे बढ़कर बंसल परिवार के लिए पीडब्ल्यूडी के दस करोड़ के फर्जी बिल को भी पास कराया गया जिसका मूल्य१० करोड़ रुपये उन्होंने बताया। आम आदमी पार्टी में तूफान तब से आया है जब कपिल शर्मा ने कहा कि केजरीवाल के आवास पर उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्री सुरेंद्र जैन को मुख्यमंत्री केजरीवाल को दो करोड़ रुपये देते हुए देखा था। कपिल मिश्रा इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल से भी मुलाकात की और एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर भी गये।
सीबीआई के पास जाएंगे
कपिल शर्मा ने यह भी बताया कि वह मंगलवार को अपने आरोपों से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए सीबीआई के पास जाएंगे। इतना ही नहीं कपिल ने यह भी कहा कि उन्हें दो दिनों से जान से मारने के लिए धकियां मिल रही हैं लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं। साथ ही उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अगर आम आदमी पार्टी में दम है तो उन्हें पार्टी से निकाल कर दिखाएं। उल्लेखनीय है कि आप ने कपिल पर बीजेपी के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है लेकिन कपिल मिश्रा ने इसे इनकार करते हुए कहा कि वह भाजपा के खिलाफ पहले भी बोलते रहे हैं।
सुनीता केजरीवाल का खंडन
कपिल मिश्रा के आरोपों पर केजरीवाल का कोई बयान नहीं आया है लेकिन उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा है कि उनके जीजा (बंसल) अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन बिना दिमाग लगाये मिश्रा वह स्क्रिप्ट पढ़ रहे है जिसमें दिमाग नहीं लगाया जा रहा है। उधर पीएसी की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी कहा कि कपिल उस व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं जो इस दुनिया में नहीं हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.