15 June 2020,Amisha Singh
कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर देश मे जमकर राजनीति हो रही ।लेकिन उसे लेकर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी नियंत्रण में है। सेना प्रमुख ने यह बात शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद मीडिया से बातचीत में कही। नेपाल के मुद्दे पर थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि नेपाल से हमारा संबंध हमेशा मजबूत रहा है और भविष्य में भी मजबूत रहेगा।
नरवणे ने कहा कि इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी समान रैंक के कमांडर्स के बीच बातचीत के जरिए गतिरोध को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। नरवणे शनिवार को देहरादूम में आईएमए के पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने उत्तराखंड पहुंचे थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों लद्दाख में भारत-चीन की सीमा पर चीनी सैनिकों के आक्रामक रुख अपनाने से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा था। चीन के साथ विवाद को लेकर देश भर में चिंता का माहौल था। ऐसे में शनिवार को थलसेना प्रमुख ने स्थिति के नियंत्रण में होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि चीन के साथ लगी हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हम चीन से कमांडर लेवल की लगाता बातचीत कर रहे हैं। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोमवार को कहा था कि चीन के साथ वार्ता सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर जारी है। 6 जून की वार्ता बहुत सकारात्मक थी और दोनों देशों ने एक-दूसरे को आश्वस्त करते हुए जारी तनाव को सुलझाने के लिए वार्ता जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा था, ‘देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है और हम भारत के गौरव और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे।’
इधर ,भारत ने चीन के साथ सीमा विवाद और उससे निपटने के प्रयासों पर अपने परंपरागत मित्र देश रूस और प्रमुख रणनीतिक साझेदार अमेरिका को भरोसे में लिया था। भारत ने बैठक के बाद इससे जुड़ी हुई जानकारी से दोनों देशों को अवगत कराया था,
भारत और चीन के बीच पिछले महीने की शुरुआत में सीमा को लेकर विवाद शुरू हुआ था। पूर्वी लद्दाख में स्थिति तब खराब हो गई थी, जब पांच मई को पेगोंग झील क्षेत्र में भारत और चीन के लगभग 250 सैनिकों के बीच लोहे की छड़ों और लाठी-डंडों से झड़प हो गई।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.