12 June 2020,Jyoti Singh
कश्मीर में आतंकियों द्वारा सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर रोज जाहिर करते हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और बुद्धिजीवीयों को खरी-खरी सुनाई, कंगना ने एक वीडियो में कहा कि तमाम मुद्दों पर बोलने वाले ऐसे मौके पर चुप रह जाते हैं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों को दोबारा भेजा जाए!
कंगना की टीम की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं, जिसमें वो अजय पंडिता की हत्या पर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रही हैं. वीडियो के शुरुआत में कंगना एक प्लेकार्ड पकड़े हुए नजर आती हैं, जिस पर लिखा है- I am hindustan. I am ashamed. #justice for ajay pandit. Murdered in anantang jmmu and kashmir.
कंगना वीडियो में प्ले कार्ड दिखाते हुए कहती है – जो हमारी फिल्म इंडस्ट्री के होनहार कलाकार हैं या खुद को बुद्धिजीवी कहते हैं, अक्सर इस तरह का प्रचार हम अक्सर देखते आये है, हाथों में पेट्रोल बम लेकर सड़कों पर निकल जाते हैं देश को जलाने के लिए या किसी मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए. मगर उनकी यह मानवता तभी फूटती है जब उनके पीछे कोई एजेंडा हो, किसी और को इंसाफ दिलाना हो तो इनके मुंह से चूं तक नहीं होती. जिस तरह भेड़िया भेड़ की खाल में छिपा होता है, जिहादी एजेंडा वाले लोग, सेक्यूलरिज्म की खाल में छिपे रहते है.
कंगना अजय पंडिता का मुद्दा उठाते हुए कश्मीर में इस्लाम के इतिहास का भी जिक्र करती हैं! कंगना आगे प्रधानमंत्री से गुजारिश करते हुए कहती हैं कि पंडितो को कश्मीर वापस भेजा जाये, उन्हें उनकी जमीन वापस दीजिए, और हिंदुइज्म की फिर से स्थापना की जाए.अजय पंडिता जी का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.