11 June 2020, kaushlendra Shukla
बीते 12 मई को वजीर ए आजम साहब अपने निर्धारित समय 8 बजे टीवी पर आए थे और हर बार कि तरह उन्होंने भारत को सशक्त बनाने के लिए प्यारे देशवासियों को एक नया कीवर्ड और एक नया स्लोगन दिया , कीवर्ड था ‘आत्मनिर्भर’ भारत का और स्लोगन था ‘ वोकल फॉर लोकल ‘ का । इसके बाद देश वाशियो और उके कुछ भक्त गणों ने उनकी बात को सिरमाथे पर रख कर विदेशी चीजों का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद लद्दाख से चीनी सैनिकों के घुसपैठ की खबर आई तो देशवासियों का देश के प्रति प्रेम और उफान पर उमड़ पड़ा और इसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर बायकॉट चीन ट्रेंड करने लगा, लोग ‘मेड इन चाइना’ फोन से चाइनीस ऐप को अनिंस्टॉल करने लगे । स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर टिक – टॉक को अपने फोन से हटाने का सबूत देने लगे । प्ले स्टोर पर देखते ही देखते टिक – टॉक कि रेटिंग गिर गई . लेकिन रेटिंग गिराने वालों को क्या मालूम था कि भारत सरकार का भी टिकटॉक पर अकाउंट है. बाकायदा ब्लू टिक वाला.
अकाउंट mygovindia के नाम से है. पेज पर लिखा है, ‘भारत सरकार का जनता से जुड़ने का प्लेटफॉर्म’. पता चला कि अकाउंट कुछ महीने पहले ही बना है. पहला वीडियो 12 अप्रैल को पोस्ट हुआ था. आरोग्य सेतु ऐप के फायदे बताता हुआ. तब से अब तक कई सारे वीडियो पोस्ट हो चुके हैं. जैसे ही सरकार का टिक – टॉक एकाउंट होने की खबर भोले भाले देशवासियों को पता चली वैसे ही लोगो ने सरकार के ऊपर ताने कसने शुरू कर दिए इन सबके बीच सवाल खड़ा होता है क्या भारत सरकार का टिक – टॉक एकाउंट बनने के बाद फिर बढ़ेगी टिक – टॉक कि रेटिंग !
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.