08 June 2020, Anushtha Singh
टिकटॉक स्टार से बीजेपी नेता बनीं सोनाली फोगाट शुक्रवार को हरियाणा किसान अनाज मंडी कमेटी के एक वरिष्ठ अधिकारी की चप्पल से पिटाई के मामले में विवादों में घिर गईं. अधिकारी को थप्पड़ और चप्पल से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, सोनाली हरियाणा के विधानसभा चुनावों में एक हाई प्रोफाइल नेता को रूप में सामने आई थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब सोनाली, किसान मंडी का निरीक्षण कर रही थीं. वह बाद में किसानों की शिकायतों की सूची लेकर इस अधिकारी सुल्तान सिंंह के पास पहुंची थीं, जिसने कथित तौर पर उन्हें ‘ड्रामेबाज’ कहा था. इस कथित टिप्पणी से नाराज सोनाली ने इस अधिकारी की पिटाई की और उसे अपशब्द कहे. वीडियो में इस अधिकारी को अपने खिलाफ आई शिकायतों को खारिज करते हुए इनके समाधान का आश्वासन देते हुए देखा जा सकता है. बीजेपी नेता ने बाद में पुलिस को बुलाया. रिपोर्टों के अनुसार, इस अधिकारी द्वारा माफी मांगने के बाद उन्होंने आरोप नहीं लगाए.
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगट ने पिछले साल अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके साथ मारपीट की गई थी और धमकी दी गई.
सोनाली फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जैम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट हिसार में मार्केट कमेटी के एक सेक्रेटरी को अनाज मंडी में पीटती दिख रही हैं. सोनाली फोगाट से बचने के लिए ये शख्स गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन वह लगातार इस पर चप्पलें बरसा रही हैं. सोनाली जब चप्पलें बरसा रहीं थी, उस वक्त यहां पुलिसवाले भी मौजूद थे. लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने न तो सोनाली फोगाट को रोकने की कोशिश की, और न इस शख्स को बचाने की.
सोनाली फोगाट का आरोप है कि इसी दौरान मार्केट कमेटी के सचिव ने उन्हें अपशब्द कहे और उनके साथ बदतमीजी की और गालियां दी, जिसके बाद उन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की. उसे ये अहसास करवाया कि महिलाओं का सम्मान करना कितना जरूरी है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरकत में आए और उन्होंने अब जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है.
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भाजपा नेत्री की गलती बताते हुए इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। यूजर्स ने कहा कि इस तरह किसी अधिकारी के साथ मारपीट करना किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता है। अगर अधिकारी ने गलत बोला है तो उसकी शिकायत पुलिस को करनी चाहिए थी, न कि थप्पड़ या सैंडल से फैसला किया जाए। कई यूजर्स ने तो भाजपा हाईकमान से उन्हें भाजपा से बाहर करने की भी मांग कर डाली।
इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस ने राज्य की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. सवाल उठता है की जब नेता हीं इस तरह की घटना को अंजाम देंगे तो आम जनता का क्या हाल होगा….
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.