06 जून 2020,मुस्कान रस्तौगी
जब चुनाव जीतना था तो दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी, याने आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल का वादा था कि वो राष्ट्रीय राजधानी को ब्रिटेन की राजधानी लंदन की तरह चमका देंगे. फिर कोरोना आया और सारी पोल खुल गई. दिल्ली में अब कोरोना से हालात नारकीय हो गए हैं.
राजधानी में रोजाना 1 हज़ार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, और ये तो सिर्फ वो मामले है जिनकी पुष्टि की जा रही है. आलम ये है कि अब केजरीवाल सरकार एक तरफ अस्पतालों में बेड बढ़ा रही है तो दूसरी ओर कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए वैकल्पिक जमीनें भी तलाश रही है.
इसके अनुसार दिल्ली में कोरोनावायरस के पीड़ितों की लाशों को कचरो की तरफ फेंका जा रहा है. जी, दिल्ली के अस्पताल में लाश रखने की जगह नहीं है.
बता दें कि इससे पहले देश के नामी अखबार दैनिक भास्कर ने भी सिलसिलेवार तरीके से खुलासा किया था कि किस तरह से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम करके बताया जा रहा है.
खास बात ये है कि ऐसा तब हो रहा है जब सीएम केजरीवाल ने खुद की पीठ ठोकते हुए दावा किया है कि कोरोना की महामारी से चार कदम आगे उनकी तैयारी है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.