13 May 2020,Jyoti Singh
भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती की है. बैंक में 3 साल तक के लिए एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.20% की कटौती की है, जबकि इससे 3 से 10 साल के बाद के लिए ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, फिक्स्ड डिपाजिट की नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी.
नवीनतम संशोधन के बाद एसबीआई 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.3% 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.3% 180 दिनों से 1 साल के एफडी पर 4.8% का ब्याज दर देगा, वहीं 1 साल से 3 साल की अवधि के एचडी पर 5.5% की ब्याज दर मिलेगी, हालांकि 3 साल से लेकर 10 साल तक एफडी पर 5.7% ब्याज दर पहले की तरह ही मिलती रहेगी, क्योंकि बैंक ने इस अवधि के एफडी की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है,
एसबीआई सीनियर सिटीजन्स को एफडी पर आम आदमी से जीरो दशमलव 50% अधिक ब्याज दर ऑफर करता है. नवीनतम संशोधन के बाद एसबीआई 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.8% 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.8% 180 दिनों से 1 साल के बल पर 5.3% ब्याज दर देगा, वहीं 1 साल से 3 साल की अवधि के एफडी पर 6% की ब्याज दर मिलेगी!
भारतीय स्टेट बैंक ने साफ कर दिया है कि वह अपने योनो प्लेटफार्म के माध्यम से ग्राहकों को किसी तरह का आपातकालीन लोन या इमरजेंसी लोन नहीं दे रहा है.
बता दे कि कुछ खबरों में कहा गया था कि एसबीआई 45 मिनट के भीतर पांच लाख तक के इमरजेंसी लोन की पेशकश कर रहा है. खबरों में कहा गया है कि यह लोन 10.5 फ़ीसदी की ब्याज दर पर दिया जाएगा और किस्तें 6 महीने की अवधि के बाद शुरू होगी
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.