नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लिए केंद्र सरकार की नई नीति का असर दिखने लगा है। जिन पांच शहरों में यह योजना शुरू की गई है वहां कीमतों में गिरावट देखी गई। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पांच शहरों में सोने और चांदी की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करने की नीति तैयार की है। नई नीति एक मई से प्रयोग के पांच शहरों में ही अभी लागू की गई है। अगर प्रयोग सफल रहा तो सरकार इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है।
भारत सरकार के द्वारा लिए गए फैसले के बाद 1 मई से पेट्रोल और डीज़ल के कीमतों के दाम बदल रहे हैं, जिसके बाद पिछले चार दिनों से कीमतों का गिरना जारी हैं। इसके तहत सोमवार को जमशेदपुर के इंडियन ऑयल व भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल 68.23 रुपए और डीजल 58.97 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप पर पेट्रोल 68.25 व डीजल 59 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
पेट्रोल और डीज़ल के कीमतों में गिरावट चार मई से जारी हैं। जिसका लाभ शुरुआत के पांच शहरों को मिल रहा हैं।
1 मई से देश के जिन पांच शहरों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य बदल रहे है , उसमें जमशेदपुर के अलावा चंडीगढ़ , पुड्डुचेरी , उदयपुर व विशाखापत्तनम शामिल हैं। इसमे सबसे ज्यादा कीमत विशाखापट्टनम (पेट्रोल 71.26 रु. व डीजल 61.55 रु.) है, जबकि चंडीगढ़ मे सबसे कम (पेट्रोल 66.27 रु. व डीजल 56.51 रु.) है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.