23 April 2020,Sahil Saini
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की स्थिति पर तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. 27 अप्रैल को इस मीटिंग में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
माना जा रहा है कि इस मीटिंग में 3 मई को खत्म हो रहे लाॉकडाउन पर फोकस रहेगा. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे. केंद्र सरकार राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर ही लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति बना सकती है.
पीएम मोदी देश में कोरोना महामारी पर साझा रणनीति तैयार करने के लिए मुख्यमंत्रियों से अब तक दो बार बातचीत कर चुके हैं. उन्होंने 11 अप्रैल को लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने पर विचार करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी.
कोरोना महामारी को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ 20 मार्च की पहली मीटिंग के बाद ही 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.
भारत में कोरोनावायरस के कुल पॉजिटिव मामले 20471 हो चुके हैं, जिनमें से 15,859 एक्टिव हैं. अब तक 3959 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 652 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर चुका है. अबतक 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.