23 April 2020, Shivani Rajwaria
कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश लॉकडाउन है। पीएम मोदी ने 25 मार्च से 21 दिन का लॉक डाउन की घोषणा की थी। जिसे बिगड़ते हालातों को देखते हुए 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसी के चलते सभी राज्यों,शहरों से लेकर गांव,कस्बे,मोहल्ले,गलियां सब सुनसान पड़े हैं। सिर्फ करोना वॉरियर्स ही अपने परिवारों से दूर इस खतरे के बीच अपनी जान हथेली पर लेकर मजबूती के साथ इस महामारी के सामने खड़े हैं। उनके इस काम की जितनी सराहना की जाए कम है। भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर्स आज सच में अपना रोल अदा कर रहे हैं। साथ ही नर्सेज,वार्डबॉय,सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी,सेना सभी को दिल से सलाम करना चाहिए। जो इस विपत्ति की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बिना आज एक फौजी की तरह देश के एक नागरिक की जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं। कोरोना वारियर्स का हौसला और जज्बा बढ़ाने के लिए गली-गली,मोहल्ले-मोहल्ले में उनके सम्मान के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।
जिला बिजनौर के नजीबाबाद शहर के रंपुरा मोहल्ले में रहने वाले दो भाइयों धीर सिंह( गुड्डू)और वीरेन्द्र सिंह(जीवा)ने पत्रकार कपिल गोयल की उपस्थिति में कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी,पुलिसकर्मी,सफाईकर्मी व मीडिया कर्मियों का फूलों की वर्षा व मालाओं के साथ स्वागत किया। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सर्वेश निराला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि करोना वायरस को हराना है तो लॉक डाउन के नियमों का पालन करना ही होगा।क्योंकि जो लड़ता है वो जीतता है जो भागता है वो हारता है। और साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की । इसी के साथ कोतवाल संजय कुमार शर्मा ने भी सभी रंपुरा निवासियों से नियमों का पालन करने व घर में रहने की अपील की।
धीर सिंह और वीरेन्द्र सिंह के साथ समस्त रंपुरा निवासियों ने सभी कोरोनावरियर्स का अभिनंदन किया। धीर सिंह का कहना है कि जिस तरीके से corona वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्व का पालन कर रहे हैं उनके लिए कुछ करनेे की मेरे मन में इच्छा प्रकट हुई।इस संकट की घड़ी में इन योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयास सराहनीय हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.