
साहिल सैनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित किया दरअसल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को खत्म होने जा रही थी लेकिन अब इस लौकडाउन को 19 दिन बढ़ा दिया गया है..पिछले महीने प्रधानमंत्री ने 19 मार्च और 24 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था. उन्होंने 19 मार्च को कोरोना वायरस से निपटने के लिए संकल्प और संयम का आह्वान किया था और साथ ही रविवार 22 मार्च को एक दिन के ‘जनता कर्फ्यू’ की भी घोषणा की थी.इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में बढ़ा Lockdown बता दें कि ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय और पुडुचेरी ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है.प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.वहीं, तीन अप्रैल को मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद करके दीया, मोमबत्ती अथवा मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिए देश की एकजुटता को प्रदर्शित करने की अपील की थी.जिसके बाद समस्त नागरिकों ने इसका स्वागत किया था, अब ये देखना होगा कि क्या 19 दिन का ये lockdown सफल हो पाएगा ..
हालांकि इससे पहले मात्र 21 दिन के लॉकडाउन ने मरीजों का आंकड़ा 550 से 10000 कर दिया है,लेकिन आईसीएमआर जैसे रिसर्च सेंटर ने साफ कहा है कि अगर लॉकडाउन नहीं होता तो ये आंकड़ा एक लाख से भी ऊपर होता…







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.