09 April 2020,Neha Pandey
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जया बच्चन का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 9 अप्रेल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। जया बच्चन आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। लॉक्डाउन के चलते जया बच्चन पिछले कई दिनों से दिल्ली में फंसी हुई हैं। ऐसे में उनकी फैमिली जो कि अभी मुंबई में है उन्हें काफी मिस कर रही है। वहीं आज यानी जया के जन्मदिन के खास मौके पर उनका परिवार खास तौर उनके बच्चे यानी अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन उन्हें बेहद याद कर रहे हैंं। मां की याद में अभिषेक और श्वेता ने उन्हें इमोशनल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर कर दिल की बात लिखकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं बेटी श्वेता बच्चन ने एक पुरानी तस्वीर के साथ मां को इस दिन की बधाई दी है. इन दोनों की पोस्ट देखकर समझ आ रहा है कि ये अपनी मां से इस तरह दूर रहने पर कितने दुखी हैं.
यहां अभिषेक एक नोट में लिखते हैं, ”हर बच्चा आपको बताएगा कि उसका फेवरेट शब्द, मां होता है. हैप्पी बर्थडे मां. इसके आगे उन्होंने लिखा है हालांकि, आप दिल्ली में हैं, लॉकडाउन लगा हुआ है और हम सब मुंबई में. लेकिन आपको पता है न कि आप हमारे दिल में रहती हैं और हमेशा हम लोग आपको याद करते रहते हैं. आपकी बातें करते रहते हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, मां.”
वहीं अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन ने एक बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ”मैं अपने साथ आपका दिल लेकर चलती हूं अपने दिल के अंदर आपका दिल मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं मैं जहां जाती हूं आप साथ होती हैं हैप्पी बर्थडे मम्मा. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.”
अभिषेक औ श्वेता की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है!
बता दें कि जया बच्चन अपने दौर में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए चलते टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं. इसके बाद उन्होंने अमिताभ से शादी करके अपने करियर को विराम दिया. लेकिन कुछ साल बाद कभी खुशी कभी गम कल हो न हो जैसी फिल्मों में मां के किरदार को भी बखूबी निभाकर अपनी एक्टिंग बरकरार रखी







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.