2 अप्रैल 2020, शबाना अनवर
पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में देश के स्थिति बद से बद्तर होती दिखाई दे रही है. वहीं, अमेरिका और इराक में हमेशा से ही गोली और बम की बात होती रही है, इस बार भी ट्रंप ने इराक़ को दहाड़ लगाई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान या ईरानी समर्थित समूहों द्वारा इराक में अमेरिकी सेना या संपत्तियों पर हमला करने पर ईरान को अमेरिका की तरफ से सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।
अमेरिका की तरफ से ललकार
हाल ही में अमेरिका ने ईरान पर अपने प्रतिबंधों को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। अमेरिकी विदेशी मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ऑर्टेगस ने कहा था कि ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी
पिछले हफ्ते ट्रंप प्रशासन ने 20 ईरानी लोगों पर नए प्रतिबंध लगाए और इराक में शिया मिलिशिया के समर्थन के लिए कंपनियों को उन ठिकानों पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया, जहां अमेरिकी सेनाएं मौजूद हैं। वर्तमान में इराक में लगभग 7500 गठबंधन सैनिक हैं जो इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने के लिए अपने इराकी सुरक्षा समकक्षों को सहायता और प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
महामारी से जूझ रहा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अमेरिका के लिए अगले 30 दिन बेहद अहम हैं, क्योंकि देश में घातक बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या और मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ट्रंप ने कहा कि अगले 30 दिनों के लिए चुनौतीपूर्ण समय हैं। इन दिनों में देश भर के कंवेंशन केंद्रों, रेसट्रैक, सार्वजनिक पार्कों में मेकशिफ्ट अस्पतालों के निर्माण के लिए थल सेना तैनात की गई है। अमेरिका में इस वायरस की परीक्षण दर बढ़कर 1,00,000 प्रति दिन हो गई है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.