31 March 2020, SHIVANI Rajwaria
सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले ऋषि कपूर अपने ट्वीट्स के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।भारत में जब से कोरोना ने दस्तक दी है तब से ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट्स की दस्तक से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। आइए बताते हैं आपको उनके सुर्खियों में रहें महत्वपूर्ण ट्वीट्स:-
इमरजेंसी लगा देनी चाहिए:-” मेरे प्यारे भारतवासियों हमें एमरजैंसी लगा देनी चाहिए।जरा देखो पूरे देश में क्या हो रहा है अगर टीवी की रिपोर्ट्स की मानें तो लोग पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं इस स्थिति को नियंत्रित करने का और कोई तरीका नहीं है। यह हम सबके लिए अच्छा होगा। लोग दहशत में आ रहे हैं।”
शराब की दुकानें खुलनी चाहिए:- “सरकार को किसी वक्त शाम को सारी शराब की दुकानें खोल देनी चाहिए। मुझे गलत मत समझिए । आदमी इस डिप्रेशन, अनिश्चिता के साथ घर पर बैठा रहेगा ।पुलिस डॉक्टर और नागरिकों को यह सब निकालने के लिए कुछ चाहिए। ब्लैक में तो बिक ही रहा है राज्य सरकारों को एक्सरसाइज से पैसे कमाने रहते हैं।फ्रस्ट्रेशन से डिप्रेशन नहीं बढ़ना चाहिए। जैसे पी तो रहे हैं ।लीगलाइज कर दो कोई हिपोक्रेसी नहीं।”
कोई नहीं इसे भी देख लेंगे
वहीं, लॉकडाउन लगाने के वक्त उन्होंने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा था, ‘एक सबके लिए, सब एक के लिए। हमें वही करना है जो हमें करना है। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है। हम एक दूसरे को बिजी रखेंगे और आने वाले समय के लिए बात करते रहेंगे। कोई चिंता की बात नहीं है। आप लोग घबराए नहीं। इसको भी देख लेंगे। पीएम जी चिंता मत करो। हम आपके साथ हैं।
कोरोना वायरस के लिए चीन जिम्मेदार
ऋषि कपूर ने कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार बताते हुए कहा, ‘यदि यह माना जाए कि यह कोरोनवायरस कैसे प्रस्फुटित हुआ, तो दुनिया के प्रत्येक देश को उस देश को गंभीरता से लेना चाहिए जहां यह शुरू हुआ था। अत्यधिक लापरवाही से भरा कार्य। इस काम ने जीवन को खतरे में डालने के अलावा मानवता को भारी नुकसान पहुंचाया है। कृपया सभी लोग सुरक्षित और सावधान रहें।’
साथ ही ऋषि कपूर ने कई फनी वीडियो भी शेयर किए हैं। एक वीडियो में एक शख्स लेपटॉप पर वीडियो चलाकर पैसे उड़ा रहा है। तो ऋषि कपूर ने उस शख्स के लिए कहा कि ऐसे पैसे भी घर पर रहेंगे और मजा भी आएगा।
बॉलीवुड के बिग बी भी कोरोना वायरस के चलते अपने ट्वीट से काफी चर्चा में है। लोगों ने उनके ट्वीट्स पर काफी विरोध भी जताया हैं।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर ज्योतिषी से जुड़ा एक ट्वीट किया जो गीतकार और लेखक वरुण ग्रोवर को रास नहीं आया।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि ‘यह बताया जा रहा है 22 मार्च को पांच बजे अमावस्या के दिन, महीने का सबसे काला दिन, वायरस, बैक्टीरिया और बुरी ताकतें अपने सबसे ज्यादा प्रभाव में होंगी। ताली और शंख की कंपन से इस वायरस की ताकत कम या नष्ट हो जाएगी। चांद नए नक्षत्र ‘रेवती’ में प्रवेश करेगा। इससे रक्त प्रवाह भी बेहतर होगा।’ सोशल मीडिया पर अमिताभ काफी ट्रोल लगे तो उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया।
वरुण ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को शर्मनाक बताया। उन्होंने लिखा, ‘शर्मनाक, यह अंधविश्वास उस व्यक्ति की तरफ से है जिनकी लोगों तक पहुंच बहुत ज्यादा है। हमने यह सीखा है कि हम सेलिब्रिटीज की बेशर्मी को नजरअंदाज करें लेकिन यह काफी खतरनाक है। भारतीय जीवन इस समय दांव पर है और आपको ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है।’
आपको बता दें करण ग्रोवर अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी बड़ी फिल्मों में गाने भी लिखें।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.