21 दिसंबर 19, शिवानी पाल
दिल्ली की सर्दियों से बचने के लिए लोग खुद को गर्म कपड़ों में लपेट कर रखते हैं ताकि दिल्ली की सर्दी से निजात मिल सके वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हर साल दिल्ली की ठंड को सिर्फ इसीलिए बर्दास नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए पहने के लिए गर्म कपड़े ही नहीं होते हर साल एक आंकड़ा निकल कर आता है जिसमें लोगों के पास पहने के लिए गर्म कपड़े ना होने के कारण उनकी मौत हो जाती है। ऐसे में जब उनकी मदद के लिए लोगों के हाथ उठते है तो उनके लिए वो फरिश्ते से ज्यादा साबित होते हैं ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के पास लोगों को कंबल वितरित किए। इन कंबलो की कीमत वहीं इंसान जान सकता है जो इस कड़ाके की ठंड में बिना किसी साधन के रात गुजार रहा हो। अध्यक्ष ओम बिरला का इस तरह कम्बल बांटना सराहनीय कार्य हैं,लेकिन काश अगर ऐसा होता कि इन हालातों को ही खत्म किया जा सकता । ऐसा आप और हम सिर्फ सोच ही सकते है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.