4 दिसंबर 19, शिवानी पाल
आज लोगों में फ़िर आक्रोश पनपा है आज फ़िर लोग सड़कों पर उतरे हैं,आज फ़िर वही दिन और रात गुजर रही है जो आज से सात साल पहले बीती थी । बहुत से सवाल फिर से खड़े हुए हैं फिर आज देश की महिला सुरक्षा पर एक प्रश्नचिन्ह? लगा है। सवाल देश के कानून से किए जा रहे हैं सवाल देश के प्रशासन से किए जा रहे हैं।
लोगों का गुस्सा आज फ़िर चर्मसीमा पार कर गया और हैदराबाद की इस घटना ने उन्हें फिर से we want justice मांगने पर मजबूर कर दिया।
वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म कांड के 7 साल बाद भी आज देश में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं आखिर इन 7 सालों में क्या बदलाव हुआ है ?क्या बसंत बिहार कांड के बाद आज देश में महिला सुरक्षित है? लोगों की जुबान पर यही एक सवाल है आखिर कब तक और कब तक ऐसा ही चलता रहेगा आज फिर जैसे हम आकर 2012 में खड़े हो गए हैं 2012 की उस लड़ाई में देश का हर एक इंसान यह मांग कर रहा था कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये जाने चाहिए ।उन अपराधियों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए। देश के कानून में परिवर्तन होना चाहिए ।
निर्भया हत्याकांड के बाद महिलाओं के लिए कानून में परिवर्तन किया भी गया उनके लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक स्तर पर काम भी किया गया। महिला के नाम पर तो आज भी कुछ ना कुछ किया ही जाता रहता है, लेकिन सोचने का विषय यह है कि जो काम होता है उसका असर कितना होता है कितने प्रतिशत उसका प्रभाव देखने को मिलता है।
देश के प्रशासन और कानून पर तो हम सवाल खड़े करते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं उनकी लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं सामने आती हैं लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि इन घटनाओं के पीछे का कारण कहीं ना कहीं अशिक्षित होना भी है क्योंकि शिक्षा एक ऐसा धन है जो लोगों की मानसिकता को परिवर्तित करने में अपना सबसे बड़ा योगदान देती है । शिक्षा का प्रभाव व्यक्ति को शिष्टाचारी , उसे अपराध की दुनिया से दूर रखने में, उसकी मानसिकता को बदलने में और उसे एक सही दिशा की ओर सशक्त करता हैं । शिक्षा हमें सही और गलत में फर्क सिखाती है शिक्षा ही हमें अच्छे और बुरे रास्ते का अंजाम समझाती है । कोई भी शिक्षित व्यक्ति अपराध करने से पहले एक बार जरूर सोचेगा । शिक्षा के स्तर पर अभी भी हमारा देश बहुत पीछे है जिसके कारण ऐसे जघन्य अपराध सामने आते हैं हमें जरूरत है कि हमारे देश में शिक्षा का स्तर और भी अच्छा हो ताकि कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित ना रहे अच्छे बुरे में फर्क समझ सके क्योंकि शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है लोगों की मानसिकता को एक सही दिशा देने का क्योंकि अपराधियों के पीछे उनकी बिगड़ी मानसिकता ही अपराध का सबसे बड़ा कारण है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.