26 नवंबर 2019, शबाना बानो
महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट में बहुमत साबित करने की तेजी से बदले घटना में अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ।पद संभाले उन्हें अभी 3 दिन हुए और उन्होंने अपना इस्तीफा देवेंद्र फडणवीस को सौंप दिया और साथ ही साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अजीत पवार का इस्तीफा देखते हुए अपना भी इस्तीफा दे दिया और कहा कि अब उनके पास बहुमत नहीं ।बता दें ,कल देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में अजित पवार के ना होने से ही कयास लगाए जा रहे थे। बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में शाम 5:00 बजे तक साबित करने को कहा था बहुमत। बीजेपी ने अजित पवार के दम पर ही बहुमत का दावा किया था। अजित को मनाने के लिए एनसीपी की ओर से हर कोशिश की जा रही थी बता दें कि मंगलवार को सुप्रिया सुले के पति सदानंद ने अजित पवार से बात भी की थी, और तभी से अटकलें थी कि वह अपने चाचा शरद पवार के पास वापस आ सकते हैं।
क्या बीजेपी से अजीत पवार को हुआ फायदा?
महाराष्ट्र में पार्टी की बदला बदली में अजित पवार का बीजेपी की तरफ रुख करना, जिस पार्टी द्वारा वो आरोपी कहलाए थे । अजित पवार के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने के साथ ही वे सभी आरोपों से भी मुक्त हो गए पर बीजेपी का जादू भतीजे के ऊपर ज्यादा दिन तक ना चल सका। आखिर घर ले आए चाचा शरद पवार।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.