21,नवम्बर’19 नीतीश पाठक
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का चयन हो गया है। जिसमें उपकप्तान रोहित शर्मा के कार्यभार प्रबंधन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के खराब फार्म पर काफी चर्चा की गई। जिसके बाद आखिरी बार चयन करने बैठी एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का चयन किया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम नहीं दिया गया है। जबकि टी20 टीम से बिना मैच खेले संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है और चोट के चलते बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम:- विराट कोहली (C), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर।
जबकि टी20 के बाद वनडे टीम में भी शिवम् दुबे को पहली बार मौका मिला है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम:- विराट कोहली (C), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।
बता दें कि भारत को पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं जो मुंबई (छह दिसंबर), तिरूवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जायेंगे। जबकि तीन वनडे मैच चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होने हैं। रोहित ने इस साल आईपीएल समेत 60 प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं। इस साल वह 25 वनडे, 11 टी20 खेल चुके हें जो कप्तान विराट कोहली से तीन वनडे और चार टी20 अधिक है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.