6 नवम्बर, दिव्यांश यादव
शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचते ही कुछ सितारें अपने पांव जमीन से ऊपर खींचने लगते है,ऐसे ही कुछ सितारों में अब नाम रानू मंडल का भी आ रहा है,। रानू मंडल वही है,जो सोशल मीडिया में अपने गाए हुए गाने को लेकर छा गई है,ये वही रानू मंडल है,जो पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहने वाली है,रानू का लालन पालन उनकी आंटी ने किया है,उन्होंने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था,रानू अपना गुजारा रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती थी,लेकिन इसी दौरान अतिंद्र ,जो रानू मंडल के लिए अजनबी था,उसने रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर शेयर कर दिया और रानू मंडल रातोंरात स्टार बनकर उभरी थी.
यहां तक की हिमेश रेशमिया ने उन्हें गानें का ऑफर दे दिया,गाना सुपरहिट भी हुआ,लेकिन उनका एक नया वीडियो चर्चा में है,इस वीडियो में रानू मंडल का व्यवहार देखकर लोग नाराज हो रहे हैं,और ऐसे रवैये की आलोचना भी कर रहे हैं,दरअसल एक फीमेल फैन ने रानू मंडल के हाथ को टच करके सेल्फी लेनी चाही, जिसपर रानू मंडल को गुस्सा आ गया और उन्होंने फीमेल फैन को भी डांट दिया,इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स ने नए नए तरीकों से इनकी आलोचना शुरू कर दी,एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि इंसान बहुत जल्दी अपना पास्ट भूल जाता है,शायद उन्हें छूते ही उनका पास्ट याद आ गया हो,जिसकी वजह से वो गुस्सा हो गई हो,अब यह देखना यह होगा की पब्लिक का गुस्सा रानू मंडल के आने वाले गानों में देखने को मिलता है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.