5 नवंबर, 2019
दिव्यांश यादव
दुनिया का सातवाँ अजूबा ताजमहल की सुंदरता को पछाड़ना शायद किसी के बस की बात नहीं,इसका दुनिया के सातवें अजूबे के रूप में गिना जाना ही गर्व की बात है, लेकिन इस बार ताजमहल पिछड़ गया है , खूबसूरती में नहीं बल्कि कमाई के मामले में, जी हाँ और इसे पछाड़ा है इंडिया के ही स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी ने !
अभी कुछ दिनों पहले ही, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने देश के सभी स्मारकों का एक सर्वे किया था, जिसमे यह बात सामने बात आई है !!!
जी हां , पुरातत्व अध्ययन और सांस्कृतिक स्मारकों के अनुरक्षण के लिए उत्तरदायी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी ने टॉप फाइव, देश के सर्वश्रेष्ठ कमाई करने वाले स्मारकों में पहला स्थान हासिल किया है ,इसके तहत ताजमहल ने जहां एक साल में 56 करोड़ की कमाई की है , वहीं स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी ने एक साल में 63 करोड़ की कमाई की है, जो ताजमहल से 7 करोड़ ज्यादा है , यहां बता दें की बीते 31 अक्टूबर को ही स्टैच्यू ऑफ़ युनिटी को बने हुए एक साल पूरा हो गया है !
प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को समर्पित स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी ने यह मुकाम केवल एक वर्ष में ही हासिल कर लिया जो किसी भी लिहाज से बहुत ज्यादा है , इसकी कमाई में सबसे बड़ा योगदान मौजूदा सरकार और गुजरात टूरिज्म का है, क्युकी खुद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समय समय पर प्रमोट करते रहे है, स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी की यह उपलब्द्धि खुद एक अजूबा है इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मौजूदा टिकट में 5 गुना वृद्धि की है ,लेकिन तभी भी ताजमहल पिछड़ गया है !
अब देखने वाली बात यह होगी की मौजूदा योगी सरकार और यूपी टूरिज्म कैसे ताजमहल को पहले नंबर में लाती है और क्या गुजरात टूरिज्म अपने टैगलाइन कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में , से यूपी टूरिज्म कितना सबक लेती हैं ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.