केदारनाथ यात्रा चालू हो चुकी है दर्शन करने के लिए भक्तों का एक बड़ा हुजूम केदारनाथ धाम जा रहा हैl हर साल की तुलना में अगर बात करें तो इस बार श्रद्धालुओं का ताँता काफी बड़ा लगा हैl
दरबार की भव्यता को बढ़ायेगा 60 क्विंटल का 🕉
जैसा कि केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा चुके है तो दर्शन हेतु पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है l पिछले वर्ष की भांति देखा जाए तो दर्शनार्थियों की संख्या में काफी बढ़त देखी गयी है l धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले बाबा केदारनाथ के धाम की सुंदरता में अब और चार चाँद लगाने के लिए भगवान शिव का अतिप्रिय ॐ’ चिन्ह को स्थापित किया जा रहा है। केदारनाथ धाम की लोकप्रियता और सुंदरता का व्याख्यान शब्दों मे करना तो नामुमकिन ही है l
🕉 की महत्त्वता
🕉 की प्रतिमा गुजरात के कारीगरों द्वारा बनाई गयी हैl जिसकी स्थापना मंदिर परिसर से 300 मीटर समीप की जाएगी l वहीं ‘ॐ’ के महत्व की बात करें तो ॐ की गणना प्रथम ध्वनि के रूप में की जाती है। माना यह भी जाता है कि ब्रहमांड में प्राकृतिक ध्वनि ‘ॐ’ की गूंजती है।
Dhruv Shukla (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.