एक परिवार की 6 बच्चियां दो दिन पहले गुम हो गई थीं। उन्हें मुंबई में शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के सामने देखे जाने के बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ लिया। ये बच्चियां शाहरख खान से मिलने यहां आ गई थीं।
पुलिस के मुताबिक महर्सुल पुलिस थाने में बच्चियों के माता-पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। सभी बच्चियां चचेरी-ममेरी बहनें हैं और 12 से 15 साल की उम्र की ही हैं। वे 23 मई की शाम को नासिक जिले के कालवन ताल्लुका के प्रसिद्ध नंदुरी मंदिर से लापता हो गई थीं। इसके बाद ये नासिक रोड रेलवे स्टेशन पहुंचीं और वहा से शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर उपनगर दादर पहुंचा गई। यहां से वे शाहरख खान की झलक देखने के लिए उसके घर के सामने तक पहुंच गई।
बच्चियों को पुलिस ने 24 घंटे में उनके घर पहुंचा दिया। नासिक से एक पुलिस दल इनकी तलाश में मुंबई भी आया था। नासिक पुलिस की टीम को ठाणे और कल्याण पुलिस के सहयोग से पता चला कि बच्चियां बांद्रा में मन्नत के सामने हैं। इन बच्चियों को पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद उनके माँ-बाप को सौंप दिया गया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.