जोधपुर के चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने आज सलमान खान को बीस साल पुराने कला हिरन शिकार मामले में सजा सुनते हुए दोषी करार दिया है। जज ने सलमान को इस आरोप में 5 साल कैद और 10 हज़ार जुर्माने की सजा सुनाई है। उन्हें हिरासत में लेलिया गया है और अब उन्हें जेल भेज दिया गया है और खबरों के मुताबिक उन्हें आज रत जेल में ही कटनी होगी सजा तीन साल से अधिक होने की वजह से उन्हें सिर्फ सेशंस कोर्ट से ही बैल मिल सकती है । वही सेशंस कोर्ट में जमानत पर सुनवाई की संभावनाए काम है । ऐसे में मन जा रहा है की आज रत उन्हें जेल में ही गुज़ारनी पढ़ेगी । हालांकि सलमान के वकील पूरी कोशिश में जुटे है कि केस की सुनवाई आज ही हो जाए, लेकिन ये संभव हो पाना मुश्किल लग रहा है ।
बुधवार को पेशी के लिए सह आरोपी तब्बू ,सैफ अली खान,सोनाली और नीलम भी वहा पहुंचे थे उनपर सलमान को उकसाने का आरोप है पर उन्हें संदेह के लाभ पर बरी कर दिया गया है। साल 1998 ये सभी हम साथ साथ है की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर गए थे तभी सलमान खान और उनके साथियो पैर 3 काले हिरणो और 2 चिंकारा के शिकार का आरोप लहया था वही सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था।
उनके खिलाफ कई साबुत भी है हिरन शिकार मामले में सबसे मज़बूत मामला था ये इसमें गांव के लोगो ने गोली आवाज़ सोनी थी और उनका पीछा भी किया था वही पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई की उनकी मौत गोली लगने से ही हुई थी सलमान खान के ऊपर इसके अलावा और चार केस है दरहसल उनके कमरे से उनकी निजी पिस्टल और राइफल बरामद हुई थी, जिनके लाइसेंस की मियाद खत्म हो चुकी थी।जिस वजह से उनके ऊपर केस चल रहे है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.