फर्रुखाबाद- गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का मामला अभी थमा ही नहीं था कि फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में 49 बच्चों की जान चली जाने का मामला सामने आ गया है. 49 में से अकेले 30 नवजातों की मौत सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में हुई है. आरोप है कि अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी हुई, जिसमें महीने भर के अंदर इतने बच्चों की मौत हुई.
मामले में अब फर्रुखाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट जयनेन्द्र कुमार जैन ने जांच में बच्चों की मौत के पीछे आॅक्सीजन की कमी को कारण मानते हुए थाना कोतवाली के प्रभारी से संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट में 21 जुलाई से 20 अगस्त तक एसएनसीयू वार्ड में 30 मृत शिशुओं की बात सामने आई है, जिनमें से अधिकांश की मौत का कारण पेरिनटल एसफिक्सिया से होना दर्शाया गया है.
सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार जांच अधिकारी को मृत शिशुओं की मां और परिजनों ने फोन पर बताया कि समय पर डॉक्टरों ने आॅक्सीजन की नली नहीं लगाई व कोई दवा नहीं दी, जिससे स्पष्ट है कि अधिकतर शिशुओं पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन न मिलने के कारण हुई. इस संबंध में आॅक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर शिशुओं की मृत्यु हो जाने का ज्ञान उपचार करने वाले डॉक्टरों को होना संभाव्य था.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.