स्टार प्लस के आगामी शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ का प्रसारण आगामी सप्ताह में शुरू होने जा रहा है। इस दौरान इस शो की कहानी को लेकर प्रशंसकों की जिज्ञासा लगातार बढ़ती जा रही है।
पहले एपिसोड में बरुण सोबती 30 फीट लंबी एक शिव प्रतिमा को गिरने से रोकने का स्टंट करते नजर आयेंगे। उन्होंने यह स्टंट एक शॉट में ही पूरा किया। इस 30 फीट लंबी शिव की मूर्ति को बनाने में एक महीने से अधिक का समय लगा और तकरीबन 100 मजदूरों ने इसका निर्माण कार्य पूरा किया। सेट पर यह मूर्ति हर किसी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है और साथ ही यह इस शो की प्रमुख खासियत भी है, जिसकी कहानी भारतीय संस्कृति के एक केन्द्र इलाहाबाद पर आधारित है।
सोबती ने बताया, ‘इस मूर्ति के साथ सीन परफॉर्म करना काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था। मुझे टीम से ऑफ स्क्रीन काफी सपोर्ट मिला। उन मजदूरों को दाद देता हूं जिन्होंने इस सुंदर कलाकृति का निर्माण किया। वे भी हमें आशीर्वाद देने के लिए सेट पर मौजूद थे।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.