देहरादून। उत्तरकाशी में नलूपानी के पास मंगलवार को हुए बस हादसे में 24 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह यात्री घायल हो गये। छह यात्रियों को बचा लिया गया है। सभी श्रद्धालु इंदौर के बताये जा रहे हैं। यात्रियों से भरी बस गंगोत्री से लौट रही थी औऱ उन्हें केदारनाथ जाना था तभी रास्ते में हादसा हो गया। बस में 30 यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा गंगोत्री हाईवे पर हुआ। एसडीआरएफ, पुलिस और आईटीबीपी ने मंगलवार की रात करीब तीन बजे तक बचाव कार्य किया और छह लोगों को बचा लिया। जिला प्रशासन के अनुसार 18 शवों की शिनाख्त कर ली गई है। मध्य प्रदेश की टीम उत्तरकाशी के लिए रवाना हो चुकी है। इसके बाद शवों की शिनाख्त करके उसे इंदौर भेजा जाएगा।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रु.के मुआवजे की घोषणा की गई है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.