11 नवंबर 2019, शिवानी पाल
सपनों का घर ” हर इंसान अपने मन में सपनों के एक घर की चाह लेकर घूमता है उसकी ख्वाहिशों में से एक ख्वाहिश उसका सपनों का घर बनाना होता है ।अपने सपने के घर को लेकर सभी की बहुत सारी उम्मीदें और पसंद होती हैं । घर की लोकेशन से लेकर कंस्ट्रक्शन तक सजावट से लेकर खूबसूरती तक बहुत ही सीरियस रहते हैं,कैसे उसे सही तरीके से डिजाइन कर सकें लेकिन इससे भी ज्यादा आज घर के वास्तु को लेकर लोग ज्यादा परेशान रहते हैं,घर का वास्तु कैसा हो घर में कौन सी चीज कैसे सुसज्जित की जाए इत्यादि चीजों को लेकर बहुत से सवाल परेशान करते हैं तो आइए जानते हैं घर का वास्तु कैसे करा सकता है घर में खुशियों का आगमन…
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का मेहेतव्
वास्तु सिद्धांत के अनुसार घर में वास्तु दोषों को दूर करने अथवा कम करने में घर की साज- सज्जा मददगार साबित हो सकती है।
घर में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण के लिए कुछ वास्तु नियमों को अपनाना जरूरी है ।
घर को बनाते समय अतिथियों का स्थान यानी गेस्ट रूम उत्तर या पश्चिम दिशा की ओर बनाना चाहिए। इससे आपस में मधुरता बनी रहती है ।
घर में उत्तर पूर्व दिशा में दवाइयां रखने से घर में बीमारियों का कम प्रभाव रहता है।
लोग अक्सर परेशान रहते हैं उनकी सेविंग नहीं हो पाती किसी न किसी तरीके से धन खर्च हो जाता है,इसके लिए आपको अपने घर के दक्षिण पूर्व दिशा की ओर नीले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी जगह पर हल्का नारंगी व गुलाबी रंगों का प्रयोग करना चाहिए ।
वास्तु के अनुसार पार्किंग की दिशा उत्तर पश्चिम की ओर होनी चाहिए।
दक्षिण पश्चिम की दिशा में पूजा घर का स्थान नहीं बनवाना चाहिए वास्तु के अनुसार यह दिशा शुभ नहीं मानी जाती है।
अपने घर को खुशियों से भरने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करें जिससे आपके घर में सौहार्द और शांति बनी रहेगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.