28 नवंबर 19,शिवानी पाल
आज आपको यह जानकर जितना आश्चर्य होगा उससे कहीं ज्यादा खुशी 12 साल की सिद्धार्थ को इतने बड़े पैकेज की नौकरी पाकर हो रही है मात्र 12 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने अपने पैरों को सॉफ्टवेयर कंपनी में जमा लिया है जिस उम्र में बच्चे क्रिकेट खेलते हैं पढ़ाई करते हैं उसी उम्र में सिद्धार्थ ने अपने लिए नौकरी का इंतजाम कर लिया है । आखिर ऐसी कौन सी प्रतिभा ने 12 साल के सिद्धार्थ को इतना बड़ा मौका दिया जहां पूरे देश में नौकरियों को लेकर युवा परेशान है वही 12 साल के सिद्धार्थ को इतना बड़ा मौका मिलना आश्चर्य की बात है।
नौकरी पाने वाले सिद्धार्थ श्रीचैतन्या टेक्नो स्कूल में पढ़ते हैं। मनटैजन स्मार्ट बिजनेस सॉलूशन ने सिद्धार्थ को यह जॉब ऑफर किया है।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ अपनी इस सफलता श्रेय माता पिता को देते हैं, जिन्होंने उनकी इस प्रतिभा को पहचाना और उनके मन का काम करने का मौका दिया है।
सिद्धार्थ ने बताया कि उनको यह प्रेरणा सिद्धार्थ बख्शी से मिली, जिसे गूगल ने कम उम्र में ही डेवलपर की नौकरी ऑफर की थी। उसी के चलते उसने भी कुछ नया करने की सोचा।
सिद्धार्थ बचपन से ही वीडियो गेम खेलने का शौक रखता था । वीडियो गेम खेलते खेलते सिद्धार्थ ने धीरे-धीरे अपना एक वीडियो गेम तैयार कर लिया। बेटे की वीडियो गेम में रुचि को देखकर पिता ने उसे मन का काम करने की आजादी दी, जिससे वह यह बड़ी सफलता को पा सका है।
ऐसी खबरें प्रेरणा देती है जो कभी कभी उम्र से इसका तालुक नहीं रखती ।ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहिए Himcomnews सिर्फ ख़बर……
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.