11 नवंबर 2019 , दिव्यांश यादव
सेल्फी का शौकीन आज हर कोई है, बूढ़ा हो या जवान आज सबको स्मार्टफोन से कम कुछ नहीं चाहिए,सेल्फी की चाह ने स्मार्टफोन को सबके हाथों में रुकने को मजबुर कर दिया है, मोबाइल फोन में भले कुछ हो या ना हो शानदार पिक्चर क्वालिटी होनी चाहिए और अगर यह क्वालिटी 108 मेगापिक्सल हो तो आप सोच सकते हैं इसकी तस्वीरें कैसी होंगी ?
दरअसल चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन लांच करने जा रही है जो 108 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा !
गौरतलब, बात यह है कि एक्स्ट्रा high-resolution सेंसर दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने डिजाइन किया है, जो खुद किसी भी सैमसंग मोबाइल में नहीं है ,जबकि शाओमी कंपनी का कहना है इससे कैमरे में ऐसे पीछे फीचर भी होंगे जो आपको क्लियर से भी ज्यादा क्लियर सेल्फी देंगे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने इसका टेस्ट किया जिसमें अभी बहुत सी खामियां नजर आ रही है लेकिन शाओमी ने कहा है कि हम जल्द इसमें सुधार कर लेंगे !
हालांकि शाओमी MI C C 9 प्रो प्रीमियम को सितंबर में ही चीन में लॉन्च कर चुकी है,जिसका बाजार अभी भारत में नहीं लगा है, जिसे चीन में भारतीय रुपयों के अनुसार ₹28000 में बेचा जा रहा है, शाओमी ने यह भी बताया की MI note 10 में भी हम ऐसे 108 मेगापिक्सल वाले कैमरे का इस्तेमाल करने की सोच रहे है, जिसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जाएगा, अब देखने वाली बात यह होगी कि 108 मेगापिक्सल वाली स्मार्टफोन कितनी स्मार्ट होती है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.