26 नवंबर,2019 शबाना बानो
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी को रॉयल एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ यूके ने मानव फेलोशिप से सम्मानित किया है । रेड्डी बीते 100 सालों में यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं । बता दें या सम्मान भारत में विविधकृत मिसाइल प्रणालियों, एयरोस्पेस वाहनों, निर्देशित हथियारों और एविओनिक्स प्रौद्योगियों की डिजाइन, विकास और तैनाती में योगदान के लिए यूनाइटेड किंगडम के रॉयल एरोनॉटिकल सोसायटी की ओर से दिया गया है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.