30April 2020,Nisha Kashyap
देश इस वक्त कोरोना के चलते एक बड़ी त्रासदी झेल रहा है। हजारों की तादाद में लोग अपनी जिंदगी गवा चुके हैं। हिंदी सिनेमा ने 29 अप्रैल को एक ऐसे कलाकार को खो दिया जिसकी कमी को शायद कोई पूरा ना कर पाए। इरफान खान का दुख अभी उभरा भी नहीं था कि दूसरे दिन की सुबह फिल्म जगत के लिए एक और बड़ा झटका लेकर आई| बीते दिन 29 अप्रैल 2020 को फिल्मी दुनिया ने इरफान खान को खो दिया था| वही आज 30 अप्रैल 2020 के सुबह दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर ने सभी को शोक विभोर कर दिया है|
मुम्बई के अस्पताल में ली अंतिम सांस-
फिल्म जगत के सदाबहार अभिनेता ने गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली और सभी को अलविदा कह गए| गौरतलब है कि,बुधवार को उनकी तबीयत में अचानक से खराबी के कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया था| उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी| इसकी जानकारी उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने दी|
कैंसर के पेशेंट थे ऋषि कपूर-
दरअसल वह कैंसर के मरीज थे,2018 में उन्हें कैंसर का पता चला था।जिसके बाद उनका इलाज 1 साल के लिए अमेरिका में कराया गया।बावजूद इसके किसे पता था कि ऋषि कपूर के सांसों की डोरी अब थमने वाली है|
अपनी पत्नी को बताया सच्चा साथी-
आज पूरा भारत शोक में डूबा हुआ है| बॉलीवुड को एक भयंकर छाती का सामना करना पड़ा है| फैंस के चहेते ऋषि अब हमारे बीच नहीं रहे| ऋषि कपूर ने अपने कई इंटरव्यूज में नीतू कपूर को धन्यवाद किया है और बताया है कि नीतू कपूर ने हर मोड़ पर उनका साथ देकर एक सच्चे साथी का फर्ज बखूबी निभाया है|
देश के हर कोने से दी गई श्रद्धांजलि-
देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों के सितारे,खिलाड़ी राजनेता और उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपना शोक व्यक्त करते हुए परिवार जन और फैंस के प्रति संवेदना भी जताई है|
फिल्मी दुनिया का सफर-
मेरा नाम जोकर फिल्म में बाल किरदार के रूप में अभिनय से अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत करने वाले ऋषि कपूर ने अपने जीवन में पर्दे पर कई किरदार को अपने जिंदादिली अभिनय से जीवंत बना दिया है|ऋषि कपूर आखरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म द बॉडी में नजर आए थे, जिसके बाद उनकी फिल्मी दुनिया का सफर खत्म हो गया|
बतौर डायरेक्टर,कर चुके हैं काम-
एक्टिंग के अलावा बतौर डायरेक्टर भी उन्होंने अपनी किस्मत को आजमाया था और कई फिल्मों को निर्देशित भी किया था|
कई अवॉर्ड से किए गए सम्मानित-
सबसे पहला अवॉर्ड 1980 में,मेरा नाम जोकर फिल्म में बाल किरदार के लिए मिला था।उन्हें 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया था और भी कई अवार्ड से सम्मानित हो चुके थे ऋषि कपूर|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.