18 May 2020, Prateek Saxena
करण जौहर एक सफल फिल्ममेकर हैं साथ ही दो प्यारे बच्चों के सिंगल पैरंट भी। उनकी सेक्शुऐलिटी को लेकर हमेशा सवाल उठाए जाते रहे हैं। भले ही वह लोगों के भला-बुरा कहने पर अंदर से हर्ट होते रहे हों लेकिन बोल्ड होकर सामना किया है। अपनी सेक्शुऐलिटी, वर्जिनिटी और शाहरुख खान से नाम जोड़े जाने पर वह अपनी बुक ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में खुलासा कर चुके हैं।
सेक्शुअल ओरिएंटेशन पर दिया है जवाब
करण जौहर ने अपनी बुक में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातें लिखी हैं। वह कहते हैं कि हर कोई उनके सेक्शुअल ओरिएंटेशन के बारे में जानता है। उन्हें इसे चिल्लाकर बताने की जरूरत नहीं है। वह ऐसा कर भी नहीं सकते। इसके पीछे उन्होंने वजह बताई थी कि वह ऐसे देश में रहते हैं जहां ऐसा करने पर उन्हें जेल भी हो सकती है।
26 साल की उम्र में खोई थी वर्जिनिटी
करण जौहर ने बुक में लिखा है कि 26 साल की उम्र में उन्होंने वर्जिनिटी खो दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि उनका पहला सेक्शुअल एक्सपीरिएंस न्यू यॉर्क में हुआ था।सेक्स है पर्सनल फीलिंग
सेक्स के बारे में उन्होंने करण का मानना है कि यह बहुत पर्सनल फीलिंग है। यह ऐसा नहीं है जिसे वह कैजुअली किसी के साथ भी करते फिरें। वह बताते हैं कि वह हमेशा इस तरह की अफवाहों को हैंडल करते रहे हैं।
शाहरुख से गलत रिश्ता जोड़ना दर्दनाक
शाहरुख खान को लेकर भी उनके बारे में कई अफवाहें आती रही हैं। यहां तक कि लोगों ने उनके सेक्शुअल रिलेशन तक होने की बातें कहीं। करण बताते हैं कि यह सब उनके लिए बहुत दर्दनाक था।
पिता समान हैं शाहरुख
शाहरुख के साथ रिश्ते पर करण का कहना है कि वह उनके लिए भाई और पिता की तरह हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर किसी इंसान का शादी के अलावा किसी से अफेयर नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि वह गे
बच्चों के साथ समय बिता रहे करण
अभी की बात करें तो करण अपने प्यारे बच्चों यश और रूही के साथ लॉकडाउन के बीच बढ़िया समय बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर उनके क्यूट वीडियोज शेयर करते
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.