6 दिसंबर 2019,दिव्यांश यादव
हाय री सिस्टम
उन्नाव पीड़िता आज नहीं रही !!
मुझे समझ आ रहा है आप थोड़े कंफ्यूज होंगे ,लेकिन यही सच्चाई है दरअसल उन्नाव में कुछ दिनों पहले एक बलात्कार ने दिल दहला दिया,उन्नाव का ये रेप कांड , कुलदीप सेंगर वाले रेप कांड से बिल्कुल अलग था !
तो आइए पूरी बात समझाते है –
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देर रात निधन हो गया. पीड़िता को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था,अब सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने उन्नाव रेप पीड़िता के निधन की पुष्टि की है.
पीड़िता का इलाज करने वाले डॉ. शलभ ने बताया कि पीड़िता 95 फीसदी तक जल चुकी थी, उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन बचाया नहीं जा सका. सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने रात 11:40 बजे अंतिम सांस ली. पीड़िता ने मरने से पहले अपने भाई से कहा था कि मैं जीना चाहती हूं. पीड़िता ने यह भी कहा था कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
दरअसल हुआ कुछ ऐसा –
गुरुवार को उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर दिया गया था. इस घटना में युवती 95 फीसदी जल गई थी. ग्रामीणों ने मुताबिक 95 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली थी और मदद की गुहार लगाई थी. पीड़िता ने खुद ही 112 नंबर पर फोन किया था और पुलिस से आपबीती बताई थी !!
ये दीया जो जला था वो तो बुझ गया ,अब बारी आपकी है,अब देखना है क्या इस बेटी के निधन पर भी सियासत होती है,जो हर वक्त होती रही है ?







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.