16 मई 2020,साहिल सैनी
हरियाणा में लॉकडाउन का 13वां दिन है। कोरोना मरीजों की संख्या 854 हो गई है, जबकि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सीमा पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों व वाहनों को रोके जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगती सभी सीमाएं खोल दी हैं। इस संबंध में सरकार ने कोर्ट में हलफनामा देकर ई-पास जारी करने की सहमति जताई है। हाईकोर्ट के जस्टिस मनमोहन व जस्टिस संजीव नरूला ने इस हलफनामे को रिकॉर्ड पर लेकर याचिका का निपटारा कर दिया। हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी कि दिल्ली सीमा से हरियाणा में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे सोनीपत जाने वाले डॉक्टर, नर्स, पुलिस व अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों को जाने में परेशानी आ रही है।
कॉलेज-यूनिवर्सिटी 25 जून तक नहीं खुलेंगे
हरियाणा में करीब दो महीने से बंद कॉलेज व यूनिवर्सिटी 25 जून तक नहीं खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है। आने वाले दिनों में हालात देखकर स्कूल व कॉलेज खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
गुड़गांव में गलत मूवमेंट पास बनवाने पर केस दर्ज
गुड़गांव में लॉकडाउन में गलत सूचना देकर मूवमेंट पास बनवाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। यह पहला मामला है, जब इस तरह की एफआईआर दर्ज की गई है। पहली एफआईआर शिवाजी नगर थाने में दर्ज हुई है, जबकि दूसरी एफआईआर सेक्टर-14 के थाने में दर्ज की गई है।
हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 854 पहुंचा
हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 179, फरीदाबाद में 140, सोनीपत में 132, झज्जर में 87, नूंह में 61, अम्बाला में 42, पलवल में 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 25, जींद में 20, करनाल में 17, यमुनानगर और रोहतक में 8-8, सिरसा और फतेहाबाद में 7-7, भिवानी, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में 6-6, कैथल में 5, हिसार और चरखी दादरी में 4-4, कुरुक्षेत्र में 3 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।
प्रदेश में अब कुल 464 मरीज ठीक हो गए हैं। सोनीपत में 69, फरीदाबाद में 75, गुड़गांव में 67, नूंह में 57, अम्बाला में 39, पलवल 35, झज्जर में 24, पानीपत में 24, पंचकूला में 19, जींद में 10, यमुनानगर में 8, करनाल में 5, सिरसा में 4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.