11 नवंबर 2019 ,ज्योति सिंह
आज के मॉडलिंग दुनिया में हर कोई भीड़ में कुछ अलग और सबसे जुदा नजर आना चाहता है,जिसके लिए सभी,काफी मेहनत भी करते है ज़्यादातर देखा जाता है की फैशन और सुन्दर दिखने के मामले में लड़कियों में काफी कम्पटीशन रहता है इसके लिए वे ब्यूटी पार्लर के साथ -साथ महंगे से महंगे ब्रांड के प्रोडक्ट्स यूज़ करते है ,और तो और ब्रांडेड ड्रेसेस के आउटफिट भी लेने में पीछे नहीं हटते है। सब कुछ होने के बाद भी कुछ लड़कियां अपनी हाइट को लेकर बहुत परेशान रहती है तो जो लड़कियां फैशन में अपडेट रहना चाहती है और अपने कम हाइट कि वजह से काफी टेन्स्ड रहती है तो अब जरा सा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है ,क्युकी हम आपको बताने जा रहे है कुछ आसान तरीके जिनकी मदद से आप style icon बन सकती है।
छोटी हाइट की लड़कियों के लिए फैशन टिप्स –
1 -जिन लड़कियों की हाइट काम होती है ,उन्हें वर्टीकल स्ट्रिप वाली ड्रेसेस ,पैन्ट्स ,जीन्स ,और स्कर्ट पहननी चाहिए ,सर्दियों में इनके साथ ओपन वाले स्ट्रेट कार्डिगन या जैकेट भी कैरी करना चाहिए !
2 -पैरो को लम्बा दिखाने के लिए हाई वेस्ट बॉटम्स पहनना चाहिए जिसके साथ बॉटम्स को टेलर्ड क्रॉप टॉप या फॉर्मल शर्ट्स के साथ पेअर कर सकते है !
3 -आपका कद आपके कपड़ो के रंग पर भी निर्भर करता है ,black ,brown,purpal,green ,डार्क कलर से भी आपकी हाइट ज्यादा नजर आ सकती है स्लिम दिखने के लिए भी गहरे रंग के कपडे पहनने चाहिए !
4 -एक्सपर्ट्स सुझाव ये है कि ,अगर हाइट ज्यादा दिखाना चाहते है तो लो वेस्ट जींस ,क्रॉप स्टाइल पैन्ट्स और बेल बॉटम पैन्ट्स पहनने से बचना चाहिए !
5 -अपने ब्यूटी फ्रेम को लम्बा दिखाने के लिए कम हाइट वाली लड़कियों को लम्बा कुर्ता पहनना चाहिए ,बंद गले और चाइनीज कलर वाले कुर्ते भी काफी सूट करेगा !
ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है वो कहते है ना की, कुछ चीजो पर किसी का बस नहीं होता है और ऐसी चीजो के बारे में सोचकर परेशान नहीं होना चाहिए अपने आप में सब बेस्ट है फिर चाहे वो कम हाइट वाले हो या ज्यादा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.