19 May 2020,Sahil Saini
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों को एक बड़ी राहत देते हरियाणा सरकार ने आज से प्रदेश के अंदर व अन्य प्रदेशों के लिए बस सेवा की शुरूआत कर दी है। आज से दिल्ली से भी हरियाणा रोडवेज शुरू कर दी गई है। मंगलवार को पहले दिन रोडवेज बस दिल्ली से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में पहुंचेगी।
इसके लिए सोमवार को ही बसों की टाइमिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया था। ये बसें दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डे से चलेंगी। बस दिल्ली से चलने के बाद अपने आखिरी स्टाप पर रुकेंगी और बीच में नहीं रुकेंगी। इस यात्रा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जरूरी है।
सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को आज से अंतरराज्यीज बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन-4 में राज्य परिवहन विभाग विशेष तौर पर प्रदेश के अंदर की बस व्यवस्था अथवा प्रदेश से बाहर दूसरे प्रदेशों के साथ जो रूट है, उन सभी रूट पर 19 मई से बसें चलाएगा।
सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार विशेष तौर पर कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके अलावा जो कंटोनमेंट जॉन से अतिरिक्त क्षेत्र है, उन क्षेत्रों को ऑरेज जोन मानकर सभी गैर-प्रतिबंधित गतिविधियां चलाई जाएंगी।
हरियाणा में राज्य के भीतर बसों की आवाजाही को शुरू करने के बाद अब राज्य सरकार ने अन्य पड़ोसी राज्यों से अंतरराज्यीय बस सेवा को पुन: शुरू करने के लिए सहमति मांगी है।राज्य परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ को इस संबंध में पत्र लिखाकर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन को अनुमति देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों के तहत आपसी समझ के साथ अंतरराज्यीय यात्री वाहनों और बसों को चलाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर राज्य ने हरियाणा के शहरों और अन्य राज्यों के बीच नियमित मार्गों पर बसें चलाने का प्रस्ताव दिया है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.