13 April 2020, Sahil Saini
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर रोज की तरह रविवार को भी कोरोना वायरस पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोरोना से संबंधित कई अहम जानाकरियां दी और इस जानलेवा वायरस से ठीक होकर घर लौटे तमाम मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं, मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में 20,000 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
अपने संबोधन सीएम मनोहर लाल ने बताया कि अभी तक कोरोना से संक्रमित 180 में से 36 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा की मंजू जी अस्पताल में 10 दिन रहने के बाद अब बिल्कुल ठीक होकर घर जा चुकी हैं। मंजू जी को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर रोज की तरह रविवार को भी कोरोना वायरस पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोरोना से संबंधित कई अहम जानाकरियां दी और इस जानलेवा वायरस से ठीक होकर घर लौटे तमाम मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं, मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में 20,000 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
अपने संबोधन सीएम मनोहर लाल ने बताया कि अभी तक कोरोना से संक्रमित 180 में से 36 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा की मंजू जी अस्पताल में 10 दिन रहने के बाद अब बिल्कुल ठीक होकर घर जा चुकी हैं। मंजू जी को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
मनोहर लाल ने आगे कहा कि मनु वैश्य लगभग ढाई हफ्ते तक अस्पताल में संघर्ष करके कोरोना के खिलाग लड़ाई करके घर लौट आए हैं। हमें ऐसे योद्धाओं से संबल मिलता है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम निवासी कपिल चोपड़ा आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। आपको मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सीएम ने कहा कि कोरोना से न डरना है, न घबराना है, इसको हराना है।
बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हरियाणा में आज (रविवार) कोरोना के 14 (नूंह- 7, फरीदाबाद- 2, यमुनानगर- 2, कुरुक्षेत्र- 2, करनाल- 1) नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में इनकी कुल संख्या बढ़कर 179 तक पहुंच गई है। वहीं, इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रविवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.