18 May 2020,Neha Panday
लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना दिहाड़ी मजदूरों को करना पड़ रहा है। कई बॉलीवुड सितारे इनकी मदद को आगे आए हैं।
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद का बीड़ा उठाई है. सोनाक्षी दिहाड़ी मजदूरों को राशन प्रदान करने के लिए अपने आर्ट वर्क की नीलामी कर रही हैं.
सोनाक्षी ने नीलाम किया अपना आर्ट वर्क
शुक्रवार को सोनाक्षी ने एक वीडयो शेयर कि है. वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखायी . वीडियो में सोनाक्षी कह रही हैं- ‘अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते हैं तो हम क्या अच्छे हैं. मेरी कला मेरी लिए सुरक्षित जगह है. ये मुझे अपने विचारों को चैनेलाइज करने में मदद करती है और मुझे खुशी देती है. आर्ट मेरे लिए शांति और राहत की भावना लाती है. और राहत वो है जो मैं उन लोगों के लिए लाना चाहती हूं जिनके लिए ये लॉडाउन एक बुरा सपने की तरह है. जिन लोगों के पास कोई इनकम नहीं है और इसलिए खुद का और अपने परिवार पेट भरने में असमर्थ हैं. ये हैं दिहाड़ी मजदूर.’
मैंने कैनवास और स्केच को नीलाम करने का फैसला किया है, जिन्हें मैंने अपने पूरे दिल से बनाया है. नीलामी से मिलने वाले पैसे से दिहाड़ी मजदूर को राशन उपलब्ध कराया जाएगा. वीडियो के अंत में सोनाक्षी कहती हैं प्लीज मेरी आर्ट की अच्छे से देखभाल करना. इन्हें मैंने प्यार से बनाया है.’
इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि लोग अपनी आर्ट को कैसे नीलाम कर सकते हैं. बात करें प्रोजेक्ट्स की तो सोनाक्षी को पिछली बार सलमान खान संग फिल्म दबंग 3 में देखा गया था. सोनाक्षी, फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करती दिखेंगी.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.