07 July 2020,Anushtha Singh
एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी…..इसी लाइन से शुरुआत होती है सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म दिल बेचारा का ट्रेलर.लेकिन कौन जानता था की कहानी का राजा सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा जब रिलीज होगी तो वो हमारे बिच नहीं होंगे सोमवार 6 जुलाई को दिल बेचारा का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो दर्शकों ज़बरदस्त उत्साह देखने मिला भले ही सुशांत सिंह राजपूत नहीं है आज से उन्होंने लोगों के दलों एक छाप छोड़ दिया. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर ट्रेलर की खूब तारीफ़ हो रही है और तारीफ़ हो रही है सुशांत के इस डायलॉग की. जिसमे उन्होंने कहा है की “जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते लेकिन कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं.”
फ़िल्म का विषय तो वेहद दिलचश्प है युवा सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर भावनाएं ज़ाहिर कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग #DilBecharaTrailer हैशटैग के साथ ट्वीट कर फ़िल्म के दृश्य और और सुशांत सिंह राजपूत के फोटो शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा है कि वो अपने आँसू नहीं रोक पा रहे हैं.
फिल्म का निर्देशन करने वाले मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर एक खत लिख कर कहा है कि इस फ़िल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए उन्हें दो साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा. उन्होंने लिखा, “मेरी पहली फ़िल्म का ट्रेलर आज सबके सामने है. मुझे खुशी है कि इस फ़िल्म के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं है और सभी लोग इसे देख पाएंगे.”एक यूज़र ने ट्वीट किया, “राब्ता और दिल बेचारा दोनों के ट्रेलर में ये लाइन है… एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी. सुशांत इसे कहते हैं तो सब कुछ उनसे जुड़ा हुआ लगता है”
सुशांत की फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी. फ़िल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.फिल्म का निर्देशन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा कर रहे हैं और इसमें सुशांत के साथ संजना संघी नज़र आ रही हैं.सिनेमाघर में सुशांत की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म छिछोरे थी जो सितंबर 2019 में आई थी. इस फ़िल्म में वो श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आए थे.
जिस पर्दे पर आज उसकी उम्मीद भरी आँखे तस्वीरों में चमक रही थी, वो पर्दा हकीकत में गुमशुम है उनके आँखे आज जब तस्वीरों में लोगों ने देखी तो उसमे आँसुओं का सैलाव उमड़ गया, लेकिन आज फिर से सुशांत ने उनलोगों के चहरे पर रौनक वापस ज़िंदा कर दिया जो चेहरा उदास पड़ा था…..
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.