निशु सिंह 2 जून 2020
हम बात करने वाले हैं निसर्ग के बारे में निसर्ग चक्रवात जो की अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के कारण विक्षोभ में बदल गया और अब चक्रवात के रूप में बदलने वाला है।।
अब इसकी वजह से 3 जून को महाराष्ट्र के रायगढ़ के जिले में हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से टकरा सकता है मौसम विभाग का कहना है कि निसर्ग की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।।
गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए,एनडीआरएफ,मौसम विभाग आईएमडी और कोस्ट गार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और चक्रवात से पैदा होने वाले हालात से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया।।
गृह मंत्रालय ने इस चक्रवात से निपटने के लिए महाराष्ट्र गुजरात दमन एवं दीव दादरा नगर हवेली में एनडीआरएफ की 23 टीमें तैनात की है।। इनमें से 11 टीमें गुजरात 10 महाराष्ट्र में 2 टीमें दादर एवं नगर हवेली में तैनात की गई आपको बता दें कि 45 सदस्य होते हैं।।
तूफान से मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटवर्ती सिंधुदुर्ग,रत्नागिरी थाने,रायगढ़,पालघर जिले बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं भारी बारिश की वजह से इन जिलों के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है तेज हवा के कारण टेलीफोन लाइन बिजली के पोल को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है एनडीआरएफ में मुंबई में तीन पालघर में दो ठाणे,रायगढ़,रत्नागिरी,सिंधुदुर्ग जिले में एक टीम तैनात की है।।
गुजरात सीएम विजय रूपानी ने अरब सागर में पैदा हुए चक्रवात को देखते हुए वह गांधीनगर में उच्च स्तरीय बैठक की तैयारी की समीक्षा की बैठक के बाद रूपा ने कहा कि हालात से निपटने के लिए उतरी गुजरात के 5 जिलों और भावनगर अमरेली जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की 1-1 टीमें तैनात कर दी गई है।।
गुजरात सीएम विजय रूपानी ने अरब सागर में पैदा हुए चक्रवात को देखते हुए वह गांधीनगर में उच्च स्तरीय बैठक की तैयारी की समीक्षा की बैठक के बाद रूपा ने कहा कि हालात से निपटने के लिए उतरी गुजरात के 5 जिलों और भावनगर अमरेली जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की 1-1 टीमें तैनात कर दी गई है।।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.