21 February 2020,Neha panday
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ ने दर्शकों को सबसे ज्यादा एंटरटेन किया था और यही वजह रही थी कि लोगों ने सबसे ज्यादा वोट कर सिद्धार्थ को ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन का विनर बनवाया. अब सिद्धार्थ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि सिद्धार्थ बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के साथ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आ सकते हैं. तो आइए, आपको बताते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है.
बॉलीवुडलाइफ कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो’ से जुड़े सूत्र ने फिल्म की प्रगति के बारे में इसकी जानकारी देते हुए कहा, “राधे’ की शूटिंग चार से पांच दिनों में पूरी हो जाएगी. ऐसे में हम उन्हें शूटिंग में भाग लेने के लिए कैसे कह सकते हैं. इस तरह की कई अफवाहें हैं, जो कि सच नहीं है.” हालांकि सिद्धार्थ छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं. फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई. उन्हें अपने अच्छे काम के लिए कई अवॉर्डों से भी नवाजा गया था.
वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला ने जब ‘बिग बॉस 13’ का किताब जीता था, तो उनके जीतते ही विजेता को लेकर सोशल मीडिया की दुनिया में विवाद का सिलसिला शुरू हो गया था. लगातार इस टीवी शो पर आरोप लग रहे थे कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बायस्ड थे. वहीं, खबर है कि कलर्स के पक्षपाती रवैये को देखकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान काफी नाराज हो गए हैं और इसी के चलते उन्होंने फैसला किया कि वो बिग बॉस का 14वां सीजन होस्ट नहीं करने वाले हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि सलमान खान पहली बार इस शो को छोड़ने की बात कह रहे हैं. इसके पहले भी कई बार सलमान के शो छोड़ने की बात सामने आ चुकी है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.