सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स माने जा रहे हैं. शो के शुरुआत से ही दोनों के बीच की लड़ाइयां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, लेकिन अब लगता है कि रश्मि के लिए सिद्धार्थ की नफरत दोस्ती में बदल रही है.
रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार टास्क देंगे, जिसमें सभी लड़कियां लड़कों की वैक्सिंग करेंगी. दरअसल, सलमान खान लड़कियों से कुछ इंटरेस्टिंग सवाल पूछेंगे, जवाब पर घरवालों की सहमति ना होने पर लड़कियां लड़कों के हाथों या पैरों की वैक्सिंग करेंगी.
इसी टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला सलमान खान से कहते हैं कि रश्मि के लिए मेरे पास एक सवाल है. सिद्धार्थ कहते हैं कि सर रश्मि से पूछिए क्या ये सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं? सिद्धार्थ की ये बात सुनकर एक तरफ जहां घरवालें हैरान हो जाते हैं वहीं सब खूब मजे भी लेते हैं.
सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो की क्लिप देखने बाद फैन्स को रविवार के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. फैन्स वीडियो क्लिप पर कमेंट कर के पूछ रहे हैं कि शुक्ला जी को क्या हो गया. प्यार वाले ट्रैक पर कैसे आ गए. वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, शुक्ला जी मजे ले रहे हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दोस्त बनते हैं या फिर इनके बीच दुश्मनी का रिश्ता कायम रहेगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.