25 नवंबर,2019 , शबाना बानो
मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि अब सिंधिया ने ट्विटर अकाउंट से अपना कांग्रेसी परिचय हटा दिया है ।अब उन्होंने सिर्फ अपने अकाउंट में खुद को जन सेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है । बता दें कि कहा यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में गुना से करारी हार के बाद सिंधिया पार्टी में उपेक्षा झेल रहे हैं। अब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि मैंने अपनी बायो में करीब 1 महीने पहले परिवर्तन किया था । लोगों की सलाह पर मैंने उसे छोटा कर लिया था। अब इसको लेकर जो अफवाह हो रही हैं ।वह पूरी तरह निराधार है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद कांग्रेस महासचिव गुना लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री लिखा था । और वहीं उन्होंने इसे हटाकर खुद को समाज सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है।
क्या सिंधिया समर्थक कमलनाथ से नाराज!
हाल ही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी, अन्य कई वादे किए थे मगर इसका लाभ संबधित वर्ग को नहीं मिल रहा है ।इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर असहज महसूस हो रहा। इससे यह स्पष्ट है कि सिंधिया के समर्थक कमलनाथ सरकार से नाराज हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.