24 नवंबर 2019, शबाना बानो
सर्दी अपनी दस्तक दे चुकी है। ठंड के साथ मौसम बदलते हुए कई बीमारियां भी लेकर आती है। यह बैक्टीरिया और वायरस का अनुकूल मौसम है जो आसानी से आपको बीमारी के गिरफ्त में ले सकता है । ऐसे में जरूरत है आपको बेहतर इम्यूनिटी की । ऐसे बहुत सारे फल है जिसमें काफी हद तक इम्यूनिटी बढ़ाने की मात्रा रहती है ।उनमें से एक फल अमरुद है । आपको पता है संतरे के मुकाबले अमरुद में 4 गुना ज्यादा विटामिन सी होता है । जिससे खा़सी ,जुखाम जैसे इंफेक्शन से बचाव रहता है।
आंखों की रोशनी बढ़ाए –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.