27 नवंबर 2019,रचना (guest author)
महाराष्ट्र में एक बार फिर सत्ता की तरफ कदम बढ़ाने वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना से मोदी लहर पर हमला बोला। सूत्रों के मुताबिक बहुमत का आंकड़ा न होने के बावजूद फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली यह बीजेपी का पहला अपराध है वही अजित पवार से समर्थन लेते ही उन पर लगे भ्रष्टाचार के सारे आरोप सिर्फ 4 घंटे में ही हटा दिए गए यह बीजेपी ने अपना दूसरा अपराध साबित किया है इस अपराध के लिए मुंबई के राजभवन को चुना गया जहां संविधान की रक्षा होनी चाहिए लेकिन संविधान के संरक्षकों ने इस अपराध को कवच पहना दिया कमल को उसकी नीतियों के लिए जमकर लताड़ा गया अजित पवार ने आखिरी क्षणों में अपना मुख मोड़ लिया लेकिन कमल पूरी तरह से निर्वस्त्र हो गया बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचातानी चल रही थी शिवसेना लगातार ढाई ढाई साल तक सीएम पद बांटने की मांग कर रही थी जो कि मोदी लहर को यह मंजूर नहीं था ऐसे में शिवसेना ने एनसीपी व कांग्रेस से महागठबंधन कर अपना त्रिमुख वाला इंजन तैयार कर लिया गया।
अब देखने वाली बात ये है की महाराष्ट्र में हो रही सियासी अखाड़े में कौन कैसा दाव लगाता है ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.