25 नवंबर 2019, शबाना बानो
महाराष्ट्र का महादंगल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा । बीजेपी और शिवसेना में तीखी बहस जारी है । शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा नेता अगर सत्ता से दूर रहे तो उनका दिमाग खराब हो जाएगा। महाराष्ट्र की सत्ता के फैसला की देरी से दोनों पार्टियों की गरमा गरमी बढ़ती जा रही है। पत्रकारों से बातचीत में राउत ने कहा कि जब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त सरकार राज्य में आएगी, तब वह महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में ऐसे लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्लीनिक खोलेगी। राउत ने कहा कि उनकी पार्टी और एनसीपी ,कांग्रेस के पास जरूरी बहुमत है ,और वह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने साबित कर देंगे । रावत ने कहा कि बहुमत साबित करने के लिए उनके पास सभी विधायकों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। अजित पवार को एनसीपी के विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने के बावजूद उन्हें पार्टी में लौटने के लिए पार्टी के नेताओं द्वारा मनाए जाने के कारणों के बारे में पूछने पर राउत ने कहा, ‘‘कोई भी नहीं चाहता कि राजनीति के चलते परिवार बंट जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि मैं भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पास गया था जब उन्होंने शिवसेना छोड़ी थी।’’ राउत ने कहा कि अजित पवार ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला भावनाओं में बहकर लिया होगा ,जिसे उनकी पार्टी के नेता ठीक करना चाहते हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.