23 दिसंबर 19, शिवानी पाल

फिल्मी जगत में श्रीदेवी का योगदान सिनेमा के इतिहास में सुनहरे पन्नों पर दर्ज है उन्होंने फिल्मी जगत को अपनी एक्टिंग और फिल्मों से एक नई शुरुआत दी है।करण जौहर के लिए, श्रीदेवी की फिल्में उनके लिए हिंदी सिनेमा के प्रति उनके प्यार की वजह है। करण ने बताया कि 80 के दशक में उनके इलाके के कई बच्चों को हिंदी सिनेमा में दिलचस्पी नहीं थी लेकिन श्रीदेवी की फिल्मों से सब कुछ बदल गया। करण जौहर ने रविवार की शाम को श्रीदेवी पर बेस्ड बुक लॉन्च के दौरान ये बातें कहीं। श्रीदेवी को सदमा, मिस्टर इंडिया, लम्हे, इंग्लिश विंग्लिश, मॉम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, पिछले साल फरवरी में उनका निधन हो गया।
दीपिका पादुकोण द्वारा दिल्ली लॉन्च के कुछ दिनों बाद मुंबई में सत्यार्थ नायक द्वारा लिखित श्रीदेवी – द एक्सटर्नल स्क्रीन गुडनेस को लॉन्च करने वाले करण ने कहा कि जब हिंदी सिनेमा उनके आसपास के बच्चों के लिए एक कम प्राथमिकता थी, तब श्रीदेवी की फिल्मों ने उन्हें और उनके आस पास के बच्चों को फिल्मों के प्रति प्यार जगाया। करण ने बताया कि आज उन्हें श्रीदेवी की यादें और उनकी फिल्में भावुक कर रही हैं।
करण ने आगे कहा- “मुझे याद है कि मैंने हिम्मतवाला को एक सिनेमा हॉल में देखा, मैं इसे देखने के लिए मैं कई बार गया और फिर उसके बाद की हर फिल्म देखने मैं जाया करता था।” करण जौहर ने बताया कि उनके पिता की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया एक ही दिन रिलीज हुई और उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया देखी पिता की फिल्म नहीं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.