27 नवंबर 2019, दिव्यांश यादव
महाराष्ट्र के महाभारत का अभी अंत होना बाकी था,तब तक शिवसेना के नेता संजय राउत के नए बयान ने तूफान ला दिया !
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक तरफ विधायक पद व गोपनीयता की शपथ ले रहे थे, वहीं दूसरी तरफ संजय राउत ने बड़ा बयान दे डाला, संजय ने बातों ही बातों में दिल्ली की राजनीति का रुख करने की बात कही !
संजय राउत ने कहा कि मैं पहले ही बोला था, हमारा सूर्ययान मंत्रालय की छठी मंजिल पर सेफ लैंड करेगा, तब सभी लोग हंस रहे थे. लेकिन हमारे ‘सूर्ययान’ की सेफ लैंडिंग हो गई. आने वाले समय में यह ‘सूर्ययान’ दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होगा !
संजय राउत लगातार सोशल मीडिया पर बायानबहादुर बनकर शिवसेना की मेजबानी का जिम्मा बखूबी सम्भाल रहे है,इससे पहले बुधवार सुबह संजय राउत ने ट्वीट किया था, ‘अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे की इम्तिहान बाकी है, अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को, अभी तो पूरा आसमान बाकी है !
वहीं मंगलवार को संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.संजय राउत ने इससे पहले मंगलवार को कहा था कि पहले चल रही ढाई-ढाई साल के सीएम की चर्चा का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है. उन्होंने दावा किया था कि अब उद्धव ही पूरे पांच साल के लिए महाराष्ट्र के सीएम होंगे !
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कुछ समय पहले ट्वीट किया था कि, 162 एंड मोर, जस्ट वेट एंड वॉच! जब से महराष्ट्र में सियासी उठापटक शुरू हुई है तब से संजय रावत शयराना अंदाज में बीजेपी पर तंज कसते रहे हैं !
बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कभी कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है. अहंकार के लिए नहीं स्वाभिमान के लिए !
अब देखना यह होगा की शिवसेना के बयान बहादुर संजय राउत को उनकी मेजबानी के लिए क्या इनाम मिलेगा ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.