29 नवंबर 2019 कौशलेंद्र राज शुक्ला
ओपनर शिखर धवन वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शिखर के बाएं घुटने में चोट लग गई थी. इसी के चलते उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा. सेलेक्टर्स ने उनकी जगह केरला के संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है. हालांकि उम्मीद है कि धवन वनडे सीरीज के लिए वापसी कर लेंगे.
शिखर की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके बाहर होने से टीम पर कुछ ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है. KL राहुल टीम में हैं और वह रोहित शर्मा के साथ मिलकर शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि शिखर की तरफ से देखें तो यह चोट बेहद गलत वक्त लगी है. इंडियन टीम ऐसे दौर में है, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़कर किसी की भी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती.
हालिया सीरीज के आंकड़े देखें तो वर्ल्ड कप के बाद धवन ने आठ T20I खेले हैं. इनमें उनके नाम 194 रन हैं. धवन ने इस दौरान वेस्ट इंडीज के खिलाफ वेस्ट इंडीज में और साउथ अफ्रीका तथा बांग्लादेश के साथ घर में मैच खेले. कैरेबियन टूर पर उनका स्ट्राइक रेट 96.42, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135.71 जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 107.05 का रहा. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन सेंचुरी जड़ने के बाद से ही शिखर के लिए परेशानियों का दौर शुरू हो गया था. इसी मैच में उनका अंगूठा टूटा और इसके बाद उनकी लय बिगड़ गई.
इधर सैमसन की बात करें तो उन्हें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज में खेली इंडियन स्क्वॉड में शामिल किया गया था. हालांकि बाद में बिना एक भी मैच खेले उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था.
25 साल के सैमसन को बाहर करने के बाद फैंस ने काफी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. सैमसन ने भी टीम से बाहर होने के बाद एक मुस्कुराने वाली इमोजी ट्वीट कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.