21 जनवरी 2020 शबाना अनवर
आपने शादियां होते तो देखा ही होगा। हर एक माँ-बाप अपने बच्चों की शादी के लिए चिंतित होते है, पर अगर ये किस्सा बच्चों को छोड़ उनके माँ बाप से जोड़ा जाये तो हैरान करने वाली बात होगी। ऐसे ही मामला देखने को सामने आया है जहाँ अपने प्यार के सपने देख रहे हैं माँ-बाप, अपनी मोहब्बत को नाम देने के लिए खुद ही भागे अपनी बच्चों की शादी से पहले। यह घटना है, गुजरात के सूरत की जहाँ पर अपनी शादी से पहले रहे प्रेम-प्रसंग का सिलसिला जारी रहे इसलिए दुल्हन की माँ और दूल्हे के पिता ने अपने बच्चों की शादी से पहले ही बंधन में बंधने के लिए फरार हो गए। बताया जा रहा है की यह शादी फरवरी में होने वाली थी. परिवार के मुताबिक, दूल्हे के पिता और दुलहन की मां एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे और यह आशंका है कि एक दूसरे के प्यार में पड़कर उन्होंने शादी कर ली
सूरत के काटरगाम इलाके के रहने वाले दूल्हे की शादी नवसारी की एक युवती से होनी थी। शादी के एक महीने पहले ही जब दुलहन की मां घर से लापता हो गई तो परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसी बीच दूल्हे के पिता ने भी घर छोड़ दिया यही नहीं कोई खबर ना मिलने पर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।
लोगों ने कहा पहले से था प्रेम-प्रसंग
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लापता होने से पहले ही दोनों एक दूसरे को जानते थे और जवानी के दिनों में एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। 10 दिन पहले हुई शिकायत के बाद भी जब पुलिस दोनों का पता नहीं लगा सकी, तो दोनों परिवारों ने शादी का रिश्ता तोड़ दिया। परिवार के लोगों के मुताबिक, फरवरी में होने वाली शादी के लिए दोनों ही परिवार तैयारियों में जुटे हुए थे। एक साल पहले ही रिश्ता तय किया गया था और इसके लिए युवक और युवती दोनों की सहमति भी थी। हालांकि बाद में माता-पिता की गुमशुदगी का मामला सामने आने पर परिवार ने उन दोनों की शादी से इनकार कर दिया।
ये भी हुआ कुछ अलग
किसी भी लड़की के लिए शादी उसके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घटना होती है और दोनों में बहुत सारी बातें नयी होती है और इस वजह से वो एक दूसरे से मिलने से पहले संकोच करते है पर एक जीवनसाथी के रूप में दरिंदा मिलेगा तो उस लड़की की जिंदगी खुशवाल से बदहाल में बदल जाएगी।
यह किस्सा गुजरात के वडोदरा में एक दुलहन के लिए शादी दु:स्वप्न बनकर रह गई है। अपने हमसफर को लेकर कई अरमान संजोने वाली दुलहन के लिए दूल्हा एक दरिंदा साबित हुआ। बताया जा रहा है कि शादी की रात दूल्हे ने लाल जोड़े में सजी अपनी दुलहन को अश्लील विडियो दिखाए और अप्राकृतिक सेक्स के लिए मजबूर किया। शादी के कुछ दिन बाद ही वडोदरा के पंचमहल की रहने वाली दुलहन के सब्र का पारा टूट गया और उसने हलोल पुलिस के पास पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दुलहन ने आरोप लगाया कि उनके पति ने शादी की रात अपने मोबाइल पर पॉर्न दिखाया और अप्राकृतिक सेक्स की डिमांड की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.